Maharashtra SSC Geography Paper Exam Dates – दोस्तों, अभी प्राप्त जानकारी अनुसार महाराष्ट्र माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडलका दसवीके जियोग्राफी का पेपर अब १५ अप्रैल २०२० के बाद होने के आसार है. करोना के वजहसे इस पेपर को बोर्ड द्वारा ३१ मार्च तक पोस्टपोन किया था, लेकिन मौजूदा हालत देखते हुए अभी बोर्ड ने इस एक्साम को १५ अप्रेल तक होल्ड पर रखा है. अब इस पेपर्स की नई तारीख बोर्ड द्वारा प्रकाशित होगी, जिसगकी राह सभी स्टूडेंट्स देख रहे है.
- १५ अप्रैल के बाद ही होगी एक्साम
फ़िलहाल करोना की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है इसलिए ज्यादातर परीक्षा स्थगित हो चुकी है. सभी परीक्षाओ जे जुडी जानकारी हम जॉबसेवा पे प्रकाशित करते रहेंगे।