JEE Advanced 2020 Question Papers
JEE Advanced 2020 Question Papers: देश भर के अनेकों परीक्षा केंद्रों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में लगभग 96 प्रतिशथ छात्रों ने भाग लिया. अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने 27 सितंबर को हई परीक्षा के प्रश्न पत्र को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जो लोग प्रश्नपत्र को डाउनलोड करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसके डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE(Advanced) 2020 Question Papers
Paper 1 : Physics, Chemistry, Maths
Paper 2 : Physics, Chemistry, Maths
आईआईटी दिल्ली (IIT DELHI) ने वेबसाइट पर फिजिक्स कमेस्ट्री और मैथ के फर्स्ट और सेकेंड दोनों पेपर अपलोड कर दिए हैं. गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान जेईई मेन और एडवांस, नीट के बाद दूसरी सबसे बड़ी परीक्षाएं रही.
आईआईटी दिल्ली ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण और फीस भरने वाले कुल छात्रों में से 96 फीसदी छात्र रविवार को आयोजित की गई परीक्षाओं में शामिल हुए. परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया
इससे पहले 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन परीक्षा आयोजित की गई थी. जेईई मेन के लिए 8.58 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था. इनमें से 82 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी . जो छात्र जेईई मेन की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं उन्हें नतीजों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. जेईई मेन परीक्षाओं का रिजल्ट 11 सितंबर को घोषित कर दिए गए. रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद अब जेईई एडवांस की परीक्षा ली गई है.