गृह रक्षा राजस्थान भर्ती 2020
Home Guard Department Rajasthan Recruitment 2020: गृह रक्षा राजस्थान, जयपुर भर्ती 2020 ने विभिन्न जिला प्रशिक्षण केंद्रों / उप केंद्रों एवम सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनो की कम्पनियों में स्वयं सेवकों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यंहा योग्य उमेद्वारों की 2500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 6 मई 2020 9 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन करने की ऑनलाइन लिंक निचे दी गयी है.
- पद नाम : स्वयं सेवक
- कुल पद्संख्या : 2500 जगह
- शैक्षणिक योग्यता :8 वी कक्षा उत्तीर्ण
- आयु सीमा : 18 वर्ष से 35 वर्ष तक
- आवेदन का तरीका : ऑनलाइन
- आवेदन शुल्क :
- सामान्य वर्ग: 200/-रूपये
- पिछडा वर्ग: 175/- रूपये
- अधिकारिक वेबसाइट : www.recruitment2.rajastan.gov.in
- अंतिम तिथि :
6 मई 20209 जुलाई 2020