1. फ्रांस में इस दिन को मूर्ख दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत हुई.
2. जापान में उनसेन ज्वालामुखी फटा, जिसकी वजह से करीब 53,000 लोगों की मौत हो गई.
3. कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बीस बिस्तर के साथ शुरू किया गया.
4. आयकर की शुरूआत की गई.
5. डाक बचत बैंक प्रणाली की शुरूआत.
6. कलकत्ता संग्रहालय को उसकी मौजूदा इमारत में जनता के लिए खोला गया.
7.एक नया तलाक कानून अस्तित्व में आया.
8. हिंदू का दैनिक अखबार के तौर पर प्रकाशन शुरू. 20 सितंबर 1888 से प्रकाशित इस अखबार को अब तक साप्ताहिक रूप से प्रकाशित किया जा रहा था.
9. भारत की राजधानी को औपचारिक रूप से कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया.
10. विवाह के लिए लड़कियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और लड़कों की 18 वर्ष निर्धारित की गई.
अन्य करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करे