आज जारी होगी सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट, केंद्रीय मंत्री – सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स की डेटशीट आज जारी होने वाली है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पहले ही यह बता चुके हैं कि एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगे। वहीं आज साफ हो जाएगा कि किस सब्जेक्ट का एग्जाम किस तारीख को होगा और किस शिफ्ट में होगा। इससे पहले बोर्ड साफ कर चुका है कि बचे हुए सभी विषयों के एग्जाम नहीं होंगे। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम्स की एक लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट में कुल 29 सब्जेक्ट हैं।